PNB SO Recruitment 2024: बीटेक, एमबीए वाले इन पदों के लिए करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जॉब का शानदार मौका दे रहा है। पीएनबी की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के तहत कुल, 1025 पोस्ट पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें ऑफिसर क्रेडिट, मैनेजर फाॅरेक्स, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी, सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के पद शामिल हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया कल यानी कि 07 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 25 फरवरी, 2024 तक का माैका दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

PNB SO Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स

ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद

मैनेजर फाॅरेक्स: 15 पद

मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी: 5 पद

सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी : 5 पद

PNB SO Recruitment 2024: एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मैनेजर साइबर सिक्योरिटी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस/ Information टेक्नोजॉजी/ इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेक्शन इंजीनियरिंग में बीटेक होना चाहिए या फिर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित किसी भी संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ एमसीए होना चाहिए। वहीं, मैनेजर फॉरेक्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमबीए डिग्री/ मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों के साथ-साथ अन्य पोस्ट के लिए भी एजुकेशन क्वलिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।