नई दिल्ली। बिहार के रहने वाले आकाश दीप के लिए 23 फरवरी 2024 की तारीख काफी यादगार रहने वाली है। आज के दिन आकाश दीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। भारत की तरफ से आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। काफी संघर्षों के बाद आकाश दीप को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था और आखिरकार वह दिन आ ही गया।
अपने टेस्ट डेब्यू में गेंद से कहर बरपाते हुए शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की शुरुआती घंटों में ही उन्होंने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड पर जमकर वार किया। आकाश दीप ने सबसे पहले बेन डकेट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथओं कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने ओली पोप और जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया। आकाश ने 10 गेंदों के अंतर 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को दिन में तारे दिखाए।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में डेब्यू कर रहे आकाश दीप को अपने पहले विकेट का काफी इंतजार था। डेब्यूटेंट आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया था, लेकिन अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल बताया और इस तरह उनके हाथ शुरुआत में निराशा लगी। यह ओवर पारी का चौथा ओवर था, जिसमें जैक क्रॉली आउट होते हुए बचे।
उसके बाद 10वें ओवर में आकाश ने बेन डकेट को जुरेल के हाथों कैच आउट कराया और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला विकेट लिया। इसके बाद उसी ओवर में उन्होंने ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद पारी का 12वां ओवर फेंकने आए आकाश ने जैक क्राउली को बोल्ड कर इस तरह नो बॉल वाला बदला लिया। आकाश दीप ने इंग्लैंड को शुरुआत से ही खूब परेशान किया और बुमराह की जगह उन्हें टीम में मौका देने का फैसला भारत के पक्ष में नजर आ रहा है।