दोनों गाड़ियों को कोतवाली के पास पुलिस ने खड़ा कराया
बिंदकी/फतेहपुर।सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नो एंट्री एरिया में प्रवेश करने पर पुलिस ने दो डंपर पकड़ लिए पुलिस ने दोनों डंपर को कोतवाली के समीप खड़ा कराया पुलिस इस बात की भी जांच पड़ताल कर रही है की डंपर ओवरलोड तो नहीं है यदि डंपर ओवरलोड मिले तो अलग से भी कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार नगर के परीक्षा केदो में रविवार को प्रथम पाली में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही थी नगर के ललौली चौराहे में नो एंट्री एरिया में प्रथम पाली परीक्षा के दौरान दो डंपर घुस गए पुलिस ने दोनों डंपर पकड़ लिए दोनों गाड़ियों को कोतवाली के समीप खड़े कराया गया पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी है कि दोनों डंपर ओवरलोड तो नहीं है।
यदि दोनों डंपर ओवरलोड मिले तो नो एंट्री एरिया में प्रवेश करने पर की जाने वाली कार्रवाई के अलावा ओवरलोड की भी कार्रवाई होगी और जुर्माना किया जाएगा। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि रविवार को प्रथम पाली में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही थी। तभी ललौली चौराहे में नो एंट्री एरिया में दोनों नंबर घुस गए जिस पर दोनों डंपर को पकड़ा गया है।