इंदौर। दिनांक 11 फरवरी रविवार को दिन के 11 बजे, श्रमिकों के मसीहा एवं संस्थापक आदरणीय मप्र इंटक के पूर्व अध्यक्ष व जबलपुर के पूर्व विधायक तथा देश की 28 युनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वर्गीय डी0 पी0 पाठक जी की 13 वीं पुण्यतिथि, फेडरेशन कार्यालय इंदौर एमपीईबी ऊर्जा परिसर पर मनाई जायेगी। इस अवसर पर बैठक में श्रद्दावनत पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी अतः समय पर हाजिर होकर, स्वयं को गौरवान्वित करें। फेडरेशन में अपनी आस्था को दृढ़ता - मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम की गरिमा आपके साथ व हाथ में हैं। परंपरा अवश्य निभाएं।
फेडरेशन के पूर्व संस्थापक स्व. डीपी पाठकजी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी