बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और बेबो करीना कपूर के लाडले बेटे जेह अली खान आज 3 साल के हो गए हैं। इस मौके पर इस रॉयल कपल ने रणधीर कपूर के घर में एक बड़ी से पार्टी का आयोजन किया। यहां पर बी-टाउन सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे। करीना यहां सैफ के हाथों में हाथ डाले नजर आई और बेहद खुशी से पैपराजी को wave कर रही थीं।
लुक की बात करें तो करीना ने ब्लू जींस के साथ येलो टी-शर्ट वियर की, साथ में हरे रंग के ब्लेजर को पेयर किया था । व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ लुक उन्होंने को पूरा किया। वहीं सैफ कुर्ते पाजामे में हैंडसम लगे। बर्थडे बाॅय जेह अली खान ने कैजुअल जींस शर्ट कैरी की। लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था, जेह बालों में लगा जेल। बड़े भैया तैमूर लगता है स्कूल से सीधा पार्टी में आए थे, वो स्कूल यूनिफाॅर्म में स्पॉर्ट हुए। मामा रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा और भांजी समारा के साथ पार्टी में पहुंचे।
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बेटे वायु के साथ नजर आई, इस दौरान fashionista ने गोल्डन कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी। नेहा धुपिया ने ब्लैकसिवतंस कतमेे में नजर आईं। वो भी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी अटेंड करने पहुंची। बुआ सोहा अली खान और कुणाल खेमू बेटी इनाया के साथ पार्टी में पहुंचे। दोनों कैजुअल लुक में थे।वहीं जेह के नाना-नानी रणधीर और बबीता ने व्हाइट में ट्विनिंग की।