सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में दो लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को वादी की लिखित तहरीर पर मु.अ.स34/24 दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आज बेहट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साबिर पुत्र इनाम एवं समरयाब पुत्र सादा निवासी ग्राम आलमपुर अमादपुर थाना मिर्जापुर को गन्देवड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक स्वीफट कार भी बरामद की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना बेहट योगेश शर्मा, एसएसआई मेहर सिंह, मुख्य आरक्षी राजीव पंवार, आरक्षी मोहित धामा, चमन सिंह शामिल रहे।
नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में दो धरे