लीलापुर थानान्तर्गत पेड़ से लटकता मिला था युवक का शव
परिजन की तहरीर पर तीन के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। गायब किशोर का पेड़ से लटकता शव मिलने की घटना ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया। पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव घर लाया गया था। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, आर्थिक सहायता आदि की मांग को लेकर परिवार के लोगों में सुबह करीब आठ बजे गम के बीच आक्रोश पनप उठा। मांगे पूरी न होने तक लोग शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गये। अफसरों के करीब आठ घण्टे तक मानमनौवल किये जाने के बाद लोग किसी तरह माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये।
लीलापुर थाना के सड़वा दुबान के ओझा की बाग में इक्कीस फरवरी की सुबह किशोर का पेड़ से शव लटकता मिलने से हडकंप मच गया था। मृतक सत्रह वर्षीय अंकित पुत्र राजकुमार प्रजापति लालगंज कोतवाली के अनेहरा रामपुर का निवासी था। वह लीलापुर थाना के मुल्तानीपुर बरगदहिया में अपने नाना रामकृपाल प्रजापति के यहां रहकर कक्षा बारह की पढ़ाई की कर रहा था। उन्नींस फरवरी को वह बिना बताये घर से निकला था और इक्कीस फरवरी को उसका शव पेड़ से लटकता मिला।
पीएम के बाद इक्कीस फरवरी को ही शव घर लाया गया। बाइस फरवरी की रात मुम्बई में रह रहे मृतक के माता-पिता यहां पहुंचे तो फिर कोहराम मच गया। मामले में मृतक के मामा बाबूलाल प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने गांव के लालबाबू प्रजापति व उसकी पुत्री संध्या तथा राजकमल पुत्र राज नारायण प्रजापति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अगले दिन शुक्रवार सुबह गम और गुस्से के बीच परिवार के लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, पचास लाख आर्थिक सहायता, जमीन की मांग करने लगे।
सूचना पर पहुंचे एएसपी संजय राय, एसडीएम लालधर सिंह यादव समेत अफसर मानमनौवल में जुटे रहे। करीब आठ घंटे बाद दोपहर करीब तीन बजे मांगों को पूरा कराये जाने का आश्वासन देने के बाद परिवार के लोग किसी तरह माने और शव को अंतिम संस्कार के लिये मानिकपुर गंगा घाट ले गये। इसके बाद मौके पर मौजूद लीलापुर व लालगंज पुलिस फोर्स के साथ मौजूद एएसपी, एसडीएम ने राहत की सांस ली।
थानाध्यक्ष नीरज यादव का कहना है कि परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिये ले गये हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।