जीतो महिला विंग की ओर से घुटनों की समस्या पर सेमीनार का हुआ आयोजन
बाड़मेर। वर्तमान में उम्रदराज लोगों में घुटनों की समस्या कुछ ज्यादा ही देखने में आ रही है । जिसको लेकर शनिवार को श्री संच्चियाय ज्वैलर्स के सौजन्य से जीतो महिला विंग, बाड़मेर द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में एक घुटनों की समस्या विषय आधरित सेमीनार का आयोजन किया गया । जिसमें अहमदाबाद के जाने माने हुए चिकित्सक सर्जन डॉ. धीरज मरोठी जैन ने घुटनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
सेमीनार संयोजक प्रियंका कोटड़िया ने बताया कि शनिवार को घुटनों की समस्या को लेकर आयोजित सेमीनार का आगाज नवकार महामंत्र के उचचारण से हुआ । तत्पश्चात् जीतो महिला विंग की ओर से डॉ. धीरज मरोठी जैन का राजस्थानी अंदाज में स्वागत अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम के आगाज में जीतो महिला विंग अध्यक्ष कविता जैन ने सबका स्वागत करते हुए विशेषज्ञ सर्जन डॉ. धारज मरोठी जैन का स्वागत व आभार ज्ञापित किया ।
सेमीनार ने भाजपा नेता व समाजसेवी कैलाश कोटडिया ने प्रसिद्ध सर्जन डॉ. धीरज मरोठी जैन का परिचय देते हुए घुटने के दर्द व समस्या पर अपने विचार रखे । सभी से डॉ. मरोठी जैन से अधिक से अधिक लाभान्वित होने की बात कही ।
सेमीनार में चिकित्सक सर्जन डॉ. धीरज मरोठी जैन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि घुटनों दर्द हमारे लिए कोई नई समस्या या बीमारी नही है । लेकिन वर्तमान में इसका दायरा बढ़ता जा रहा है । उम्रदराज लोगों के लिए यह घुटनों का दर्द व समस्या नासूर होती जा रही है । जिसका मूल कारण हमारा वर्तमान का खान-पान है जिससे धीरे-धीरे मोटापा बढ़ने के साथ-साथ घुटने में दर्द की समस्या पैदा होने लगती है । घुटनों के दर्द से निजात के लिए सर्वप्रथम हमें अपनी वर्तमान जीवन शैली को बदलना होगा वहीं रोजमर्रा के जीवन में योगा, प्रेक्षाध्यान व कसरत को शामिल करने की जरूरत है । डॉ. मरोठी जैन इस दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
सेमीनार में डॉ. धीरज मरोठी जैन के सम्बोधन के बाद प्रश्न सत्र का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित माता-बहिनों व गणमान्य नागरिकों ने अपनी जिज्ञासा का हल प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन जीतो महिला विंग सचिव उर्मिला धारीवाल ने किया । कार्यक्रम में सौजन्य श्री कैलाश कोटड़िया श्री संच्चियाय ज्वैलर्स का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में जीतो महिला विंग की सदस्यों के साथ-साथ रतनलाल दांती, पुखराज बोकडिया, मुकेश बोहरा अमन, दुर्गादास पड़ाईयां, महेश सिंघवी सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक व माताएं-बहिनें उपस्थित रही है ।