ब्यूरो चीफ , भरौली बलिया : नरहीं थाना क्षेत्र के मंगला भवानी मंदिर के 200 मी दूरी पर टैंकर के धक्के से धनूज राजभर पुत्र इंद्रदेव राजभर निवासी कनुआन जिला गाजीपुर मौत हो गई। वह बक्सर से अपने गांव कनुआन जा रहा था। दिल्ली से आ रही कंटेनर एन एल 01 एजी 6782 से टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार धनु जो घर से बक्सर के लिए जा रहा था तभी ओवरटेक करके गाड़ी को पास कर रहा था कि पिछले चक्के द्वारा लगने से रोड पर गिर गया जिससे ऊपर ट्रक चढ़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर चौकी पर गाड़ी खड़ा कर दिया । बाइक को भी कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।