लालगंज, प्रतापगढ़। किशोरी के अपहरण की घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के एक गांव की पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रायबरेली जनपद के नसीराबाद कैथन का पुरवा निवासी आदित्य सरोज पुत्र मोहनलाल सरोज का मोबाइल के जरिए उसकी छोटी बहन से परिचय हुआ। आरोप है कि बारह फरवरी को आरोपी उसकी पन्द्रह वर्षीया बहन को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
किशोरी के अपहरण को लेकर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज