गोण्डा । आज दिनांक 06.02.2024 को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चुनाव सम्बन्धी सभी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा अभियान चला कर निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्रों को जमा करने व अराजकतत्वों के विरुद्ध की जा रही।
कार्यवाही की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् महोदय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा -निर्देशों के संबंध में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रभारी चुनाव सेल निरीक्षक देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।