लालगंज, प्रतापगढ़। सारीपुर गांव में हो रही श्रीमदभागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कथाव्यास आचार्य अखिलेश जी महराज ने कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए श्रीमदभागवत कथा का आयोजन या श्रवण करना अति आवश्यक होता है। श्रीमदभागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है। मनुष्य को श्रीमदभागवत कथा जीवन में सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
भागवत कथा सुनने से मनुष्य में धर्म की आस्था को मजबूती मिलती है। इसके साथ ही उसके मस्तिष्क में सदगुणों के द्वार खुल जाते हैं। कथा के दौरान बीच बीच में राधेकृष्ण संकीर्तन से पाण्डाल और भक्तिमय हो उठा दिखा। आयोजक समाजसेवी राजकुमार द्विवेदी ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा संयोजक शोभा द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर अखिलेश द्विवेदी, राधेश्याम द्विवेदी, गंगाधर द्विवेदी, तीर्थराज द्विवेदी, पप्पू तिवारी, अनिल त्रिपाठी, रमेशचंद्र चौबे, अतुल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।