लालगंज,प्रतापगढ़: भारत जोड़ों न्याय यात्रा में राहुल गांधी के लालगंज क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर जिले के डीएम व एसपी को भी अलर्ट देखा गया। डीएम संजीव सरन तथा एसपी सतपाल अंतिल ने राहुल गांधी के लालगंज पहुंचने के ठीक पहले लालगंज से सांगीपुर तक भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। जिले के एएसपी पश्चिमी संजय राय ने भी भारी फोर्स के साथ व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। एसडीएम लालधर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर भी मुस्तैद दिखे।
राहुल गांधी को लेकर कांग्रेसी रंगत मे साज सज्जा मे दिखा चौक लालगंज, प्रतापगढ़। राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर सोमवार को लालगंज की बाजार खास कर चौक एरिया पूरी तरह से कांग्रेसी रंगत मे रंगा देखा गया। चौक पर इंदिरा गांधी पार्क को कांग्रेसी झण्डों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वहीं राहुल गांधी के साथ सोनिया तथा प्रियंका के जगह जगह लगे फ्लैक्स भी भीड़ का ध्यान बर्बस अपनी तरफ खींच रहे थे। धधुआ गाजन से लेकर लालगंज बाजार में मकानों पर कांग्रेसी झण्डे लहरा रहे थे।