लालगंज,प्रतापगढ़: उदयपुर पुलिस ने दहेज हत्या को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के भैसना गांव निवासिनी काजल की ससुराल में रविवारक की रात मौत को लेकर पिता दिनेश सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी सिसनी भुवालपुर नसीराबाद रायबरेली की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की है।
मृतका के पिता ने सोमवार को थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी लडकी काजल की शादी बीते 2014 में चंद्रभान सिंह पुत्र किसन सिंह निवासी भैसना के साथ हुई थी। विदाई के तीन माह बाद पति चन्द्रभान ससुर किशन सिंह, सास शकुंतला देवी, जेठ उदयभान सिंह, जेठानी ज्योति सिंह एक राय होकर 10 लाख रुपए दहेज लाने के लिए दबाव डालने लगे।
इसे लेकर ससुरालीजन आए दिन काजल के साथ मारपीट कर उसे प्रताणित करने लगे। शनिवार को शाम आरोप है कि ससुरालीजनों ने मायके में फोन कर दहेज की मांग की। तहरीर में आरोप लगाया है कि रविवार रात में उदयभान परिवार के साजिश से काजल को मार डाला, और फोन पर सूचना दिया कि तुम्हारी लड़की की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।