लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार कटरा बूबूपुर निवासी अटठाईस वर्षीय राजकुमार वर्मा पुत्र शंभू लाल गुरूवार की रात करीब नौ बजे भुड़हा गांव की तरफ से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में नहर के पास स्थित मोड़ पर खड़ी अज्ञात टै्रक्टर ट्राली से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी।
सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर ले आये। यहां हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग उसे पहले रायबरेली ले गये। यहां भी हालत गंभीर बनी होने से उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही राजकुमार वर्मा की मौत हो गयी। मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के एक बेटी है। एसओ विवेक मिश्र का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।