ब्यूरो , रेवती (बलिया) : रेवती नगर के गुदरी बाजार वार्ड नं एक निवासी चंदौली में कार्यरत सीआरपीएफ जवान मन जी राम का शव आते ही मुहल्ले सहित आस पास के लोग शोकाकुल हो गए। मन जी राम की बीते कुछ माह से अस्वस्थ थे। उनका लखनऊ के एक प्राइवेट हास्पीटल में इलाज चल रहा था। मई 2024 में रिटायर्ड होने वाले थे। रविवार की सुबह उनका इलाज के दौरान लखनऊ में ही निधन हो गया। सोमवार को सुबह सीआरपीएफ के जवान ,उनका शव लेकर रेवती घर आए तो परिजनों के चित्कार से आस पास के लोग भी द्रवीत हो गए।
मृतक की पत्नी मुक्तेश्वरी देवी का का दो वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। परिवार में एक पुत्र अमित व एक पुत्री प्रिया है। दोनों की अभी शादी नहीं हुई है। उनका दाह संस्कार हुकुम छपरा घाट के गंगा तट पर किया गया। अंतिम संस्कार से पूर्व साथ आए सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्गानि उनके पुत्र अमित द्वारा दिया गया। भाजपा नेता मांडलू सिंह, पप्पू पांडेय, दहारी यादव, विजेंद्र कुमार, आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।