लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने गालीगलौज व मारपीट व धमकी की घटना को लेकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के सरदार का पुरवा मजरे भदारी कला गांव निवासी सूबेदार पाल पुत्र शिवमूरत पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीस फरवरी को सुबह करीब नौ बजे रंजिश में गांव के सोनू व मोनू पुत्रगण सहदेव पाल तथा संदीप व सुनील पुत्रगण जगदेव ने गाली गलौज करते हुए उसे मारापीटा। पीड़ित के शोर मचाने पर आरोपीगण जान से मारने की धमकी देते चले गये। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि घटना की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
गाली गलौज, मारपीट व धमकी पर चार के खिलाफ केस दर्ज