नई दिल्ली विश्व कप में अपनी धारदार गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट को सनन कर देने वाले गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए पूरे विश्व कप के दौरान अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ा. शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड से भी राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया. अब हाल के दिनों की बात करें तो टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की.
हालांकि मोहम्मद शमी शुरू के दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थी और उसके बाद ये खबर आई की शमी इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर रहेंगे, इस बीच मोहम्मद शमी ने मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह दी है जी हां शमी ने कप्तान रोहित को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ करार दिया है और इसके साथ ही शमी ने रन मशीन विराट कोहली को बेस्ट बैट्समैन करार दिया है .