यामी गौतम अभिनीत फिल्म 'आर्टिकल 370' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई है। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। यह फिल्म जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों से रूबरू कराती है। फिल्म को देश ही नहीं, दुनियाभर में प्यार मिल रहा है।
यामी गौतम की फिल्म देश के साथ-साथ विदेशों में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। यही वजह है कि रिलीज के महज तीन दिनों में इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर का टैग मिल गया है। इस फिल्म के ओपनिंग वीकएंड में वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आ गए हैं। इसके मुताबिक 'आर्टिकल 370' ने अब तक दुनियाभर में 34.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसके लिए यामी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
यामी गौतम ने पोस्ट साझा कर लिखा है, जब हम 'आर्टिकल 370' बना रहे थे, तो कई लोगों ने हमसे कहा कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। लोगों ने कहा कि यह बहुत तकनीकी फिल्म है। इसमें बहुत सारे राजनीतिक शब्दजाल हैं....और भी कई इस तरह की बातें लोगों ने हमसे कहीं। मगर, हम साहस के साथ आगे बढ़े, क्योंकि हम जानते थे कि विरोध करने वाले हमारे दर्शकों को कम आंक रहे थे'।
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'जो लोग हमें इस फिल्म को न बनाने की सलाह दे रहे थे, उन्हें बिल्कुल गलत साबित करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हमारी छोटी सी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया'।
मालूम हो कि ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 5.9 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन 7.4 करोड़ और तीसरे दिन 9.6 करोड़ रुपये कमाए। आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 23.14 करोड़ रुपये हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म करीब 20 करोड़ रुपये के बजट से बनाई गई है। कम बजट की यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब तारीफ बटोर रही है।