नयी दिल्ली : खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 138 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।
जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 3,288 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,948 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,485 करोड़ रुपये था।