दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले मामले में चौथे समन पर भी ईडी को जवाब भेजा है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि भाजपा का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों? भ्रष्ट नेता भाजपा में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं। हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता भाजपा में नहीं जाएगा।
ईडी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री को 18 जनवरी को पेश होने के संबंध में समन भेजा था। मुख्यमंत्री इससे पहले आए ईडी के तीन समन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया। उन्होंने तीनों बार कहा कि ईडी के समन में उनको तलब करने का कारण स्पष्ट नहीं है। वह जब अपनेे समन में स्थिति स्पष्ट कर देगी तब वह उसके समक्ष पेश होेनेे के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने पिछली बार ईडी से लिखित में सवाल भेजने का भी सुझाव दिया था।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, 'ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा था और उनसे पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अरविंद केजरीवाल डर गए? अब आप जान गए हैं कि कौन आरोपी सलाखों के पीछे है। उन्होंने 'कट्टर ईमानदार' कहा था और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह सलाखों के पीछे हैं। कहना गलत नहीं होगा शराब घोटाले का सरगना ईडी से अपना समन वापस लेने के लिए कह रहा है। वह ईडी से सवाल कर रहा है, अगर अराजकता का कोई उदाहरण है, जिसके डीएनए में अराजकता है, वह अरविंद केजरीवाल हैं।'