बाँदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व चेयरमैन मालती गुप्ता बासू द्वारा संयुक्त रूप से नगर विकास मंत्रालय द्वारा अमृत सरोवर 2.0 परियोजना के अन्तर्गत बाबू साहब तालाब कच्चा तालाब के रिनोवेशन कार्य का शिलांन्यास किया गया। इस परियोजना के अन्तर्गत तालाब के सौन्द्रणी करण का कार्य, इनलैट आउट लैट निर्माण कार्य, घाट निर्माण का कार्य, ओपेन जिम, चिल्ड्रन प्ले इक्यूपमेन्ट, विजिटर शेड, पेयजल व्यवस्था, साइनेज एवं बेन्च, इण्टरलाकिंग, सोलर स्ट्रीट लाइट, हार्टीकल्चर, चारो ओर फेनसिंग, इण्ट्रंन्स गेट आदि का कार्य कराया जायेगा। इस परियोजना की कार्यदायी संस्था यू0पी0प्रोजेक्ट्रस कारपोरेशन लि0, इकाई-13 बाँदा होगी। यू0पी0पी0सी0एल0 के परियोजना प्रबन्धक कुलदीप सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 218.42 लाख है तथा इस परियोजना को 06 माह की अवधी में पूर्ण कर लिया जायेगा। परियोजना के शिलांन्याश होने से स्थानीय लोगो में खुशी का महौल देखने को मिला।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व चेयरमैन ने तालाब का किया शिलांन्यास