नई दिल्ली : सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 73,200 के करीब कराबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 42 अंक टूटकर 22,050 के करीब पहुंच गया। आईटी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली से दबाव दिखा। जबकि मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 759 अंक उछलकर 73,327 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
प्रमुख ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली के बीच बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 87.66 अंक की बढ़त के साथ 73415.6 अंक पर कारोबार करता दिखा। बीएसई पर यूनिटेक इंटनल (16.91 फीसदी), एंजेल वन (12.06 फीसदी), आरओ ज्वेल्स (9.91 फीसदी), प्राइम अर्बन देव (7.61 फीसदी) और सदर्न इंफोसिस (7.35 फीसदी) उन शेयरों में शामिल रहे जिनमें सत्र के दौरान 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी पैक में 26 शेयर हरे, जबकि 24 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखे। निफ्टी इंडेक्स 6.9 अंकों की तेजी के साथ 22104.35 पर कारोबार करता दिखा। बीएसई पर सन्मित इंफ्रा, एमके प्रोटीन्स, राज रेयॉन, मुथूट माइक्रोफिन और गंधार ऑयल रिफाइनरी के शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचे, जबकि प्रतीक्षा केम, गंगा पेपर्स, इंटर ग्लोब फिन, गोलकुंडा डायम और आईटीआई लिमिटेड के शेयर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए।