भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। मोहाली में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। इससे भारतीय खिलाड़ी भी नहीं बच पाए हैं। ठंड में खेलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। अभ्यास सत्र के दौरान सभी खिलाड़ियों को ठंड से परेशान देखा गया। बीसीसीआई ने मुकाबले के दिन गुरुवार (11 जनवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सभी खिलाड़ियों ठंड को लेकर अपने अनुभवों को बताया है।
मोहाली में सर्दी का सितम, भारतीय खिलाड़ियों की हालत खराब