हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्री दिवंगत नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल अपने करियर के नए चरण की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। अब वे जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। प्रनूतन फिल्म 'कोको एंड नट' में अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता रहसान नूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी।
प्रनूतन 'कोको एंड नट' फिल्म से रहसान नूर के साथ हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए उत्साहित हैं। यह रोमांटिक जॉनर की फिल्म बताई जा रही है। इसका निर्देशन खुद रहसान नूर ने किया है। उनकी आखिरी फिल्म 2018 की 'बंगाली ब्यूटी' थी, जिसे समीक्षकों ने भी खूब सराहा था। 'कोको एंड नट' की कहानी की बात करें तो यह एक महत्वाकांक्षी युवा महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार प्रनूतन ने निभाया है, जो अपनी शादी बचाने की चुनौतियों से जूझ रही हैं। उनके जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है, जब उन्हें अपने कॉलेज प्रेमी यानी रहसान नूर से समर्थन मिलता है। अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में निर्मित होने वाली इस फिल्म की पूरी शूटिंग जून से जुलाई तक शिकागो में होने वाली है, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दोनों से विविध कलाकार और क्रू शामिल होंगे।
अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर प्रनूतन ने कहा, 'मैं हमेशा से एक रोमांटिक ड्रामा करना चाहती थी। 'कोको एंड नट' एक खूबसूरत कहानी है, जिसमें मेरा किरदार नट अपने जीवन में एक परिवर्तनकारी चरण से गुजरता है। मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने ऐसी फिल्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की।
फिल्म को लेकर रहसान नूर ने कहा, 'फिल्म बनाने का एक और मौका पाकर मैं वास्तव में आभारी हूं। वह भी एक ऐसे विषय पर, जो न केवल मेरे लिए व्यक्तिगत है, बल्कि एक ऐसा विषय है, जिससे मैंने दुनिया भर में बहुत से लोगों को जुड़ा हुआ पाया है। जब आप अपने जीवन साथी की तलाश कर रहे हों तो आपको वास्तव में कैसे पता चलेगा कि आपको वह मिल गया है या नहीं। अपनी मातृभूमि की फिल्मों के प्रति प्रेम के साथ मैं दूसरी पीढ़ी के कई अन्य दक्षिण एशियाई अमेरिकियों की तरह बड़ा हुआ हूं, इसलिए हम अंग्रेजी और हिंदी में 'कोको और नट' बना रहे हैं। इस फिल्म में प्रनूतन के साथ काम करना सौभाग्य की बात है, जिस समय मैंने उन्हें 'नोटबुक' में देखा, मैं उनकी प्रतिभा से प्रभावित हो गया और जानता था कि मुझे एक दिन उनके साथ काम करना है।'
'कोको एंड नट' में प्रनूतन बहल और अमेरिकी अभिनेता-फिल्म निर्माता रहसान नूर मुख्य भूमिका में हैं। रहसान नूर और राघव मुरली द्वारा लिखित यह फिल्म रंजीत राजशेखरन और राघव मुरली के साथ हैमिल्टन मूविंग पिक्चर्स के चाड शील्ड्स द्वारा निर्मित है। रहसान नूर की जिरयाब फिल्म्स, हेनरी लिओंग की मैकुवर्स, और कार्यकारी निर्माता मशरुक जाहिद और लासली चांगकाचिथ फिल्म का प्रबंधन कर रहे हैं। यह 2025 में रिलीज होने वाली है।