बालपुर (गोंडा)। विकास खंड हलधरमऊ के बालपुर पुलिस चौकी मैदान पर पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राव ने किया। उद्घाटन मैच में भरसडा व सर्वांगपुर के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्ले बाजी करते हुए भरसड़ा ने सौ रन पर सिमट गई। सर्वागपुर ने मैच को 23 रन से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ दा मैच शारुखान को दिया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान परमात्मा दीन साहू, रामकुमार शुक्ल, थानेदार मिश्र, आजाद रायनी, मोनू पांडेय, सुशील दूबे, सुल्तान प्रधान, रितेंद्र पाल सिंह, शिवम मिश्रा, सूरज पांडेय,संजीव शेखर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पांच दिवसीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन