-मानकमऊ स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ भव्य आयोजन
सहारनपुर। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानकमऊ स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर निगम अधिकारियों ने हवन यज्ञ किया और एलईडी पर लाइव प्रसारण के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भागेदारी करते हुए श्रीराम स्तुति की। इस अवसर पर मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर को पावन भावनाओं के साथ मानकमऊ वार्ड 31 स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर के प्रांगण में सामूहिक आयोजन के रुप में मनाया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार, निगम के अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने वेद मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ किया और श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण के साथ जुड़कर श्रीराम स्तुति और आरती की।
पूरे क्षेत्र के लोगों को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव दिखाने के लिए निगम द्वारा एलईडी लगायी गयी थी। मंदिर समिति द्वारा इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्षद मोहर सिंह, क्षेत्रीय पार्षद समीर, संजय मिड्ढा, भाजपा जिला महामंत्री मिहिर सहगल, अभिषेक चौधरी, विशाल अरोड़ा व जोगेंद्र लाला आदि शामिल रहे।