कर्नलगंज/गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में विवाहिता लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई। इसकी शिकायत पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस से की है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ी है। यहाँ के एक गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर कहा गया है कि उसकी पत्नी गुरूवार की सुबह करीब 5 बजे घर से एक गले का हार,कान का बुंदा तथा पायजेब आदि जेवरात व 25000 रूपये नगद लेकर फरार हो गई है।
शिकायती पत्र में पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मामले में मेरी सास नगमा व सद्दाम निवासी कटरा बाजार की भूमिका है। इस संबंध में जानकारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।