लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वोटों के लिए मंदिर का प्रचार कर रही है। जिस पैसे से बेरोजगारों को नौकरी मिलनी थी और महंगाई रोकी जानी थी, उसे फिजूल में खर्च कर रही है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा वोट के लिए सुबह से लेकर शाम तक राम मंदिर का प्रचार करने में लगी हुई है। सुबह टीवी खोलो तो आजकल सिर्फ मोदी और योगी के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि सब पैसा सरकार का खर्च हो रहा है। जिस पैसे से महंगाई रोकी जानी थी और नौकरी देनी चाहिए थी, लेकिन वो न करके फिजूल में खर्च कर रहे हैं। सपा नेता ने आगे कहा कि मंदिर के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा लगता है कि भगवान राम सिर्फ बीजेपी के हैं, लेकिन राम सबके हैं। भगवान को गरीब, पिछड़े, दलित तो ज्यादा मानते हैं।
बता दें कि इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि मंदिर से ज्यादा जरूरी अस्पताल और स्कूल हैं। उन्होंने कहा था कि लाखों-करोड़ रुपए जो अयोध्या में खर्च हो रहा है, उतने में कितने लोगों को नौकरी मिल जाती, शिक्षा मिल जाती। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा होनी वाली है। इसी को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है।
एक के बाद एक नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, अब बिहार में आरजेडी के विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने भाजपा को घेरे में लेते हुए पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान बीजेपी अपने ही लोगों से बलास्ट करवा देगी और बोलेंगी कि पाकिस्तान वाला आतंकवादी कर दिया है।