भारत डायनामिक्स लिमिटेड दे रहा है जॉब का मौका, करें अप्लाई

भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने विभिन्न पदों पर जॉब का मौका दे रहा है। BDL की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रोजेक्ट इंजीनियर/ ऑफिसर, प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट/ असिस्टेंट्स, प्राेजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bdl-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदनक करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

BDL Recruitment 2024: कुल 361 पदों पर भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने निकाली हैं नियुक्तियां  

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक कुल 361 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 136 पद प्रोजेक्ट इंजीनियर/ ऑफिसर के और 142 खाली पदों प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट/ असिस्टेंट्स को भरा जाएगा। वहीं, प्राेजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट के लिए कुल 83 पद निर्धारित हैं।  ये नियुक्तियां, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, बेंगलुरु में की जाएंगी। इस संबंध में ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अप्लाई कर सकते हैं। 

 BDL Recruitment 2024: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.bdl-india.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर बीडीएल भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण प्रदान करें। आवेदन पत्र जमा करें। इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।