सहारनपुर। आशा मॉडर्न इंटरनेशनल जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है क्योंकि विगत वर्षों में इस स्कूल के खिलाड़ियों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड प्राप्त किए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित 11वीं जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो 26 से 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए आशा मॉडर्न इंटरनेशनल के खिलाड़ी राघव मिधा ने 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक एवं कनिष्क ने 90 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा निखिल चौधरी एवं कृष्ण ने भी प्रतिभागी किया।
ज्ञात हो की विभिन्न राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभा किया था। मुख्य अतिथि के तौर पर वल्र्ड कुराश के टेक्निकल डायरेक्टर रवि कपूर एवं भारतीय कुराश संघ के जनरल सेक्रेटरी विक्रांत कश्यप एवं अध्यक्ष राजन बरगी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ी के तौर पर राघव मिड्ढा को 3000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों को स्कूल पहुंचने पर प्रबंधक श्री भव्य जैन एवं प्रधानाचार्य या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं उनके कोच मोहित शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्कूल के अनुशासन समिति से श्री रविंद्र शर्मा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमित चौधरी एवं उप प्रधानाचार्य मन्नू मल्होत्रा ने सभी का उत्साह बढ़ाया और विशेष सत्कार किया। इस मौके पर शिक्षक तनीश्वी चौधरी, आशु अरोड़ा, मीतू शर्मा अभिषेक सतीश शुभम अंकुश पार्थ, शिव आदि मौजूद रहे।