अमेठी। जनपद के गौरीगंज स्थित रणंजय इंटर कॉलेज परिसर में आज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नमो मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहली बार मतदान करने वाले युवा शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्बोधन भी चुना गया।
कार्यक्रम में पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। दरअसल आज अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित रणज्जय इंटर कॉलेज परिसर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में पहली बार मतदान करने वाले सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहे।भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अद्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उद्द्बोधन को भी सुना गया।
मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के नेताओ और पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने नव मतदाताओं को मतदान करने वाले और मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने कहा कि जिन युवाओं को पहली बार मतदान का मौका मिला है वो अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और अपने आसपास के रहने वालों लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। मतदान करना हमारा अधिकार है।