बहराइच । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गेट से 04 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन डिमांस्ट्रेशन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी पाण्डेय, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि डिमांस्ट्रेशन वाहन विधानसभावार भ्रमण कर आमजन को ई.वी.एम. व वी.वी. पैट संचालन के बारे में जागरूक करेंगे।
ई.वी.एम. डिमांस्ट्रेशन वैन को डीएम ने दिखायी हरी झण्डी