लालगंज, प्रतापगढ़। रामनगरी अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत विभिन्न मंदिरों में सोमवार को दिन भर श्रद्धालुओं का समागम बना दिखा। राम नाम जाप के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिरों में श्रीरामलला की पूजा अर्चना की। बाबा घुइसरनाथ धाम में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका।
मन्दिर में भगवान श्रीरामलला का आकर्षक श्रृंगार श्रद्धालु अपलक निहारते दिखे। बाबा धाम में फूलों की सजावट तथा आकर्षक विद्युत छटा की रोशनी को देखकर भी भक्त निहाल हो उठे। वही धाम के महन्त मयंक भाल गिरि के संयोजन में बाबा धाम में दोपहर हुई महाआरती में श्रद्धालुओं ने आस्था के दीप जलाये।
धाम में सुन्दरकाण्ड का मनमोहक पाठ भी हुआ। सई पार बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ आस्थामय देखी गयी। लालगंज के श्रीहनुमत निकेतन तथा हरिहरमंदिरम में भी सुन्दरकाण्ड में श्रद्धालु मगन दिखे। नगर पंचायत कार्यदायी संस्था की ओर से चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी तथा ईओ पदमजा मिश्रा की टीम द्वारा हरिहरमंदिरम में आकर्षक साजसज्जा भी मनोहारी छटा लिये देखी गयी।
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी श्रीराम दरबार की आरती उतारी। इसका संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। श्रीहनुमत निकेतन में भी मंदिर के व्यवस्थापक पं. वज्रघोष ओझा के संयोजन में हनुमान जी की विशेष आराधना पूजा में श्रद्धालु आत्मविभोर दिखे। सगरा सुन्दरपुर के बाबा नर्वदेश्वरनाथ धाम व तिना चितरी स्थित बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर में भी रामभक्तों ने आराधना पूजा की।
लालगंज बाजार में समाजसेवी संजय सिंह के संयोजन में सुन्दरकाण्ड तथा श्रीराम तारक मंत्र के जाप में श्रद्धालुओं का उत्साह दिखा। इनहन भवानी धाम में आचार्य राजेश मिश्र के संयोजन में देवी मां की आराधना पूजा का विशेष उत्सव प्राण प्रतिष्ठा को उल्लासमय वातावरण लिये रहा। मन्दिरों पर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पुलिस व प्रशासन की भी चौकसी देखी गयी।