आजमगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आज भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री व आजमगढ़ के प्रभारी पवन यादव उपस्थित रहे। तत्पश्चात क्षेत्रीय महामंत्री पवन यादव व जिला अध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में नव मतदाता संपर्क अभियान चलाया गया।
पवन यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार 2019 के लोकसभा चुनाव में युवाओं के बल पर आजमगढ़ में कमल खिलाया गया था, वही इतिहास 2024 में पुनः दोहराएगा।
पूर्वांचल पीजी कॉलेज रानी सराय में नव मतदाताओं से संपर्क करते हुए पवन यादव ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है और बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को अपनी योजनाओं से लाभान्वित किया है।
जिलाध्यक्ष निखिल राय ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को जिले की पांच विधानसभा में प्रत्येक विधानसभा में दो दो स्थानों पर युवाओं का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें वर्चुअल माध्यम से युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष निखिल राय, अमन श्रीवास्तव, अभिषेक राय, संदीप सिंह, विवेक सिंह, सफीक सिद्दिकी, बृजेश चौरसिया, सुशील जयसवाल, गौतम राय, अश्वनी मिश्रा, शिवम मिश्रा जी दिवाकर गिरी, मनीष सिंह, मनीष गुप्ता सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।