बिलरियागंज/आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका में गद्दोपुर, जलालपुर के निकट स्थित श्री झारखण्डे महादेव मंदिर में आज एक सौ एक्कीस छोटे बड़े महिला व बच्चियों ने कलश गोरिया बाजार से बिलरियागंज तक ले जाया गया और फिर दोहरीघाट से जल लाया गया और रुद्र महा यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुभारंभ किया गया।
जिसमें आज कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकाली गई और इसके अलावा 30 जनवरी को समाप्त होगी व भंडारा का आयोजन भी होगा इस यज्ञ में प्रवचन करने के लिए श्री राघवेंद्र शास्त्री जी महाराज आ रहे हैं। अधिक संख्या में प्रवचन को सुने और इसी के साथ साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। मौके पर रामपाल सिंह, डॉ0 विजय ,रामजीत पाठक प्रभुनाथ सिंह संजू सिंह, लाल जी सिंह जी, सुनील राय, रामाश्रय पाठक, समिति के सभी कार्यकर्ता समस्त हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।