आजमगढ़। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुंड शिवाल वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के निर्देश पर आजमगढ़ के मुख्य व्यवस्थापक प्रो0 अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा मैत्रायणी योगिनी के निर्वाण दिवस पर कंबल का वितरण किया गया।
बाबा कीनाराम के अनुयायियों ने शहर के रेलवे स्टेशन, बौरहवा बाबा आदि स्थानों पर पहुंचकर असहाय और जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया। आजमगढ़ के जिला ईकाई के संयोजक गजराज प्रसाद ने कहाकि हमारे संस्थान द्वारा हर वर्ष कंबल का वितरण किया जाता है। इस बार हाड़ कपाऊ ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया हैं। उन्होंने कहाकि सक्षम लोग अपने आस-पास असहायों का हाल लेते रहे ताकि मानवीय सेवा की कड़ी जारी रहे।
इस मौके पर प्रो शिल्पा त्रिपाठी, डॉ0 प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ0 पंकज सिंह, गजराज प्रसाद, संतोष तिवारी, पवन सिंह, करुणाकांत यादव, अतुल कुमार, विनोद यादव सहित कई अघोर साधक मौजूद रहे।