बांदा : पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध खनन व परिवहन कर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के क्रम में दिनांक 06.01.2024 को थाना जसपुरा व पैलानी पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त गैंग लीडर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गौरतलब हो कि गाजियाबाद के रहने वाले अभियुक्त विपुल त्यागी पुत्र रविकान्त त्यागी द्वारा जनपद में मोरंग का अवैध खनन व परिवहन कर सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही थी इस सम्बन्ध में थाना पैलानी पर दिनांक 04.01.2023 को गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 06.01.2024 को गैंगस्टर एक्ट के वांछित मुख्य अभियुक्त/गैंग लीडर को थाना पैलानी क्षेत्र के पैलानी डेरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
विपुल त्यागी पुत्र रविन्द्रकान्त त्यागी निवासी 319 नूर नगर सेहानी थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद
गिरफ्तार करने वाली टीम
राजेन्द्र सिंह राजावत प्र0निरी0 जसपुरा
संदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष पैलानी
कां0 अनिल कुमार
कां0 दिनेश कुमार वर्मा
आपराधिक इतिहास विपुल त्यागी उपरोक्त
मु0अ0सं0 166/2021 धारा 379/411 भादवि0 व 4/21 खनिज अधि0 थाना पैलानी जनपद बांदा मु0अ0सं0 191/2021 धारा 420 भादवि0 थाना पैलानी जनपद बांदा
मु0अ0सं0 198/22 धारा 323/427/434/504/506 भादवि0 व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना पैलानी बांदा
मु0अ0सं0 346/22 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना पैलानी जनपद
मु0अ0सं0 111/19 धारा 379/411 भादवि0 थाना गिरवां जनपद बांदा
मु0अ0सं0 116/19 धारा 379/411/420 भादवि0 थाना गिरवां जनपद बांदा
मु0अ0सं0 270/19 धारा 406/409/420/504/506 भादवि0 थाना सिविल लाइन मुजफ्फर नगर
8. मु0अ0सं0 432/19 धारा 406/420/504/506 थाना सिविल लाइन मुजफ्फर नगर
9. मु0अ0सं0 344/23 धारा 406/420 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद ।
10. मु0अ0सं0 04/2024 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना पैलानी जनपद बांदा