के.डी.सी. में सम्पन्न हुआ आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहराइच । विभिन्न आपदाओं के दौरान न्यून से न्यूनतम जन व धन की हानि तथा आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों के बेहतर प्रबन्धन हेतु उ.प्र. राज्य प्रबन्धन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में आयोजित जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, कोटेदार, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्राथमिक, इण्टर कालेज व डिग्री कालेज शिक्षकों तथा ग्राम प्रधानों को नामित मास्टर ट्रेनर्स अमित कुमार वर्मा, सुनील कुमार चौधरी, शिवम सिंह, रवि शंकर तिवारी व विनय कुमार शुक्ला द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।