गोण्डा। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप के अगुवाई में थाना एएचटीयू टीम एवम चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा जिला अस्पताल गेट से लेकर रानीबाजार स्टेशन रोड एवम बलरामपुर रोड तक साप्ताहिक बंदी का पालन एवम जागरूकता तथा बालश्रम जागरूकता सघन अभियान चलाया गया अभियान के दौरान दुकानदारों एवम आमजन लोगों को जागरूक किया गया।
साथ ही उनको टीम द्वारा बताया गया कि नाबालिग बच्चो से काम न कराए। इस अभियान के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्र, थाना ए0एच0टी0यू0 से उप निरीक्षक श्री रामकिशोर प्रसाद, मुख्य आरक्षी हरेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।