ब्यूरो , सीतापुर । अयोध्या में श्रीराम लाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद महमूदाबाद द्वारा मां संकटा देवी धाम समिति के सहयोग से भव्य एवं विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रामकुंड चौराहा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या पीत वस्त्र धारी महिलाएं हाथों में कलश लेकर शामिल हुई।
राम रथ पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण व पवन पुत्र हनुमान के पूजन-अर्चन के बाद कलश यात्रा रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, तहसील मार्ग होती हुई मां संकटा देवी धाम पहुंची। नगर के कई स्थानों पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा व रामरथ का स्वागत किया। यात्रा के दौरान राम भक्त जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष करते चल रहे थे।
संकटा देवी धाम पहुंची कलश यात्रा में शामिल रामरथ पर विराजमान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान वहां पर आर के बाजपेई, चक्र सुदर्शन पांडे एवं मां संकटा देवी धाम की समिति के पदाधिकारियों समेत कई अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहें।