ब्यूरो , भरौली बलिया । अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित होने वाले स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव संग सामूहिक विवाह उत्सव का भूमि पूजन एवम हल्दी रस्म के साथ विशाल गडहा महोत्सव की शुरुआत हुई । अपने सांस्कृतिक और भोजपुरी गीत संगीत से एक कदम बढ़ते हुए इस वर्ष 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह की भी शुरुआत हल्दी की रस्म के साथ शुरू हुई ।
भोजपुरी की विरासत को समृद्ध करने की अपनी परंपरा को समृद्ध करने की दिशा में गडहा विकास मंच प्रत्येक वर्ष गडहा महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। जिसमे भोजपुरी के नामचीन सितारों का जमावड़ा होता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जनवरी को गडहा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है। सांस्कृतिक जिम्मेदारियों के साथ साथ यह मंच इस वर्ष अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामूहिक विवाह का भी आयोजन करा रहा है। 26 जनवरी के दिन सामूहिक विवाह करा कर कार्यक्रम की शुरुआत हुआ। जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर 21 जोड़ियों का सामूहिक विवाह भी कराया गया ।
इस विवाह में इन जोड़ियों को समस्त वैवाहिक जिम्मेदारियों का निर्वहन यह मंच ने उठाई।मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने बताया की इस वर्ष का महोत्सव पिछले वर्षों की तुलना में और भव्य होगा। समारोह से संबंधित सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सामूहिक विवाह की भी शुरुआत हो चुकी है।कार्यक्रम के प्रथम दिन भूमिपूजन और हल्दी की रस्म में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि रहे।