चित्रकूट | नगर पंचायत मऊ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज मऊ में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी मऊ मानिकपुर विधानसभा एवं नगर पंचायत मऊ अध्यक्ष अमित द्विवेदी तथा समस्त सभासद महोदय उपस्थित रहे। योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक आम जनमानस को जानकारी दी गई और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर कई स्वीकृति पत्र भी बांटे गए। कार्यक्रम में एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक , अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम , नायब तहसीलदार मऊ विवेक कुमार ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार स्वच्छ भारत मिशन, डूडा विभाग जे ई सुनील कुमार एवं समस्त स्टाफ नगर पंचायत मऊ आदि मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।
जिसमें तमाम लोग योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी कराया साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी की गई और मोदी के कार्यक्रम को ऑनलाइन एल ई डी प्रचार वाहन के प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया साथ ही लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने व उसका पूर्णता बहिष्कार करने के लिए जागरूक किया गया।