सहारनपुर। तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात शहर में सम्पन्न हुए अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के चुनाव में रवि कपूर जी को निर्विरोध तकनीकी निदेशक चुना गया। कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि कुराश खेल कि विश्व स्तरीय संस्था अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के चुनाव तुर्कमेनिस्तान में संपन्न कराए गए चुनाव में सैकड़ों देश के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया जिसमे हमारे देश के रवि कपूर जी को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन का तकनीकी निदेशक चुना गया । रवि कपूर जी की इस उपलब्धि ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया।
इस उपलब्धि के उपलक्ष में नववर्ष पर सरस्वती बाल मन्दिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाजपत नगर, नई दिल्ली में कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने रवि कपूर जी के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें पूरे देश से आए कुराश एसोसिएशन के सदस्यों ने रवि कपूर जी को सम्मानित किया ।
विक्रान्त कुमार ने बताया कि इससे पूर्व में रवि कपूर जी एशिया के तकनीकी निदेशक व अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के रैफरिंग डायरेक्टर के पद पर कार्य कर चुके है और अब वह तकनीकी क्षेत्र के सबसे बड़े पद तकनीकी निदेशक पर निर्वाचित हो चुके है।
इस अवसर पर भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष राजन वर्गेश, उपाध्यक्ष श्री परीक्षित डागर जी व श्रीमती अमिता सोमबीर चिकारा, कोषाधक्षय शिवाजी, तकनीकी कमीशन के सदस्य सोमबीर, राकेश कुमार व राहुल व्यास, उत्तर प्रदेश से किरन, मंजू नयाल, खुशबू, यथार्थ, दिल्ली से सिलकराम, ललित अंतिल, आशीष पौखिरियाल, संजीत, राजेश ठाकुर, नीना सैनी, संगीता गुप्ता आदि मेंबर उपस्थित रहे।