रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने आठवां समन भेजा है। ईडी ने सीएम को 16 से 20 जनवरी तक इस पत्र का जवाब देने के साथ हाजिर होने को कहा है। बताया जा रहा है कि इस पत्र में हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित न होने को लेकर सवाल पूछा गया है। हेमंत सोरेन से इस मामले में जवाब देने के लिए एक 16 से 20 जनवरी तक का समय दिया गया है।
वहीं, बता दें कि ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक 7 बार समन कर चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी भी समन पर ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री से 31 दिसंबर 2023 तक जवाब मांगा था। ईडी ने यह भी चेताया था कि यदि इस बार भी सोरेन बयान देने के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो एजेंसी धन शोधन रोधी कानून के प्रावधानों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करने पर विवश होगी।