उन्होंने बताया कि देर शाम काम खत्म करके वे सभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर श्रावस्ती लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे नानपारा कोतवाली क्षेत्र के नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर मथुरा पुल के पास उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि लालता प्रसाद वर्मा (32) व गौतम वर्मा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मंशाराम को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बहराइच में पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक, हादसे में 2 लोगों की मौत...मजदूरी कर लौट रहे थे घर
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले में एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बाइक सवार 2 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र निवासी लालता प्रसाद वर्मा, मंशाराम वर्मा और गौतम वर्मा सोमवार को मजदूरी करने बहराइच के नानपारा क्षेत्र में आए थे।