चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर श्यामदेव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1.लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा पुत्र छोटेलाल 2. धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र दुर्गा प्रसाद 3. मिथलेश कुशवाहा पुत्र मिठ्ठूलाल 4. लल्लू कुशवाहा पुत्र बउवा निवासी रानीपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 4100/- रुपये व 52 ताश के पत्ते जामा तलाशी से 400/- रुपए बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
चौकी प्रभारी सीतापुर ने 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार