गोण्डा ।अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-04/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01. रिजवान, 02. मुकेश तिवारी को सिंह धर्मकांटा दर्जीकुआं के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार व चोरी की 01 अदद टेलर (ट्रक), चोरी की सरिया (कीमत लगभग 17,37,426/- रूपये) बरामद कर लिया गया।
वादी श्री गंगेश सिंह प्रबन्धक अंकुर उद्योग लि0 ने दिनांक 02.01.2024 को थाना को0 देहात पर सूचना दिये कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 28.12.2023 को कम्पनी की ट्रक UP78GT3632 में लदे 31.01 टन सरिया (मूल्य17,37,426/-रूपये) ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गोरखपुर से कानपुर क्रेता को डिलेवरी के लिये निकली थी किन्तु कानपुर क्रेता के पास नही पहुची। सम्पर्क करने पर कोई जानकारी नही हो पा रही है, तहरीर के आधार पर थाना को0 देहात में मु0अ0सं0-04/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु कुल 03 टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 04.01.2023 को पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत प्रकाश में आये अभियुक्तों-01. रिजवान 02. मुकेश तिवारी को सिंह धर्मकांटा के पास से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार व चोरी की 01 अदद टेलर (ट्रक), चोरी की सरिया (कीमत लगभग 17,37,426/- रूपये) बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 व 413 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्त रिजवान व मुकेश तिवारी के विरूद्ध कई जनपदो में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है।