लालगंज, प्रतापगढ़। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सगरा सुंदरपुर की इकाई ने स्थानीय बाजार के रहिमाकुली नहर, पुरानी बाजार, गंगापुत्री मोड़, लक्ष्मणपुर रोड, सगरा सुन्दरपुर तिराहा, सेंट्रल बैंक परिसर व पहाड़पुर मोड पर अलाव की व्यवस्था कराई।
बता दें कि व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली के द्वारा विगत कई वर्ष से ठण्ड के मद्देनजर स्थानीय बाजार क्षेत्र में कई जगह अलाव जलवाया जा रहा है। इस वर्ष भी शीतलहर को देखते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष द्वारा बाजार में अलाव का प्रबंध होने पर स्थानीय व्यापारियों सहित राहगीरों ने खुशी जताते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष की सराहना की। इस मौके पर शिवशंकर शुक्ल, रत्नाकर तिवारी, सूरज मोदनवाल, श्रवन कुमार, अनीस, वकील, कमलेशचंद्र आदि मौजूद रहे।