ब्यूरो / भरौली (बलिया ): नरही थाना अंतर्गत ग्राम सभा सिकंदरपुर कोटवा नारायणपुर के मुख्य बाजार के अंदर मुर्गा और मछली काट कर बेचने का कार्य जोरो से चल रहा है। जबकि इसकी शिकायत आइजीआरएस से लेकर जिला अधिकारी खाद्य विभाग सभी को ग्रामीणों ने किया। लेकिन अभी तक बेखौफ होकर अनाज मंडी के पास में कारोबार चलाया जाता है। जबकि दोनों बगल कपड़े की दुकान से लेकर पूजा पाठ की सामग्री भी मिलती है वहीं देखा जाए तो दुर्गा प्रतिमा भी रखी जाती है। जिसका कई लोगों ने विरोध किया स्थानीय पुलिस पर रोक न लगने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है।
खुले में मुर्गा मछली बेचने से लोग असहज हो ला रहे है